प्रदेश में 8 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले

सांसद का पीएसओ भी संक्रमित
रायपुर। प्रदेश में आज शाम तक 6 नये कोरोना पाजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जिन 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव मिली है, उनमें से 5 अकेले राजधानी रायपुर से हैं। इनमें रायपुर के सांसद सुनील सोनी के पीसीओ की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। मिली खबर के मुताबिक आज आठ कोरोना पॉजेटिव में 7 की रिपोर्ट एम्स से आयी है, जबकि 1 की पॉजेटिव रिपोर्ट एसएलआर लैब से मिली है। खास बात ये है कि रायपुर सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। इस खबर के बाद अब सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। दरअसल पीएसओ ने तीन दिन पहले ही कोरोना का टेस्ट एम्स में कराया था। लेकिन इसकी जानकारी सांसद सुनील सोनी तक को नहीं थी।
सांसद सुनील सोनी ने इस खबर की पुष्टि की है। वो लगातार सांसद सुनील सोनी के संपर्क में रहा है, लिहाजा सांसद सुनील सोनी खुद का कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। वहीं उनके कार्यालय के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। दरअसल पीएसओ ने टेस्ट कराने के बाद इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, लिहाजा ना सिर्फ वो सांसद के साथ घूमता रहा, बल्कि कई लोगों से मुलाकात की। कल ड्यूटी नहीं होने के बावजूद वो बंगले में आया था और कार्यालय में काफी देर तक बैठा था।
कोरोना की रिकवरी दर पड़ोसी राज्यों से बेहतर, मृत्यु दर भी सबसे कम

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के परिणाम अब दिखने लगे हैं. प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी दर सभी पड़ोसी राज्यों से बेहतर है. यहां 78.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में यह दर 54.2 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76.7 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 69.1 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 45.4 प्रतिशत, तेलंगाना में 48.8 प्रतिशत, ओडि़शा में 72.9 प्रतिशत और झारखंड में 76.9 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए 3023 में से 2362 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सबसे अच्छे रिकवरी दर वालों राज्यों में चौथे स्थान पर है. कोविड-19 के 50 से अधिक मरीज वाले राज्यों में केवल उत्तराखंड, राजस्थान और त्रिपुरा की रिकवरी दर ही छत्तीसगढ़ से अधिक है. मृत्यु दर के मामले में भी छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्यों से बेहतर है. यहां मृत्यु दर का प्रतिशत केवल 0.5 है. वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में यह दर 4.4 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 4.2 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 1.2 प्रतिशत, तेलंगाना में 1.5 प्रतिशत, ओडि़शा में 0.5 प्रतिशत और झारखंड में 0.6 प्रतिशत है.
कोविड-19 के संभावित प्रसार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में फरवरी माह के शुरूआत में ही इस पर नियंत्रण और रोकथाम की तैयारी शुरू कर दी गई थी. कोरोना वायरस जांच की सुविधा प्रारंभ में केवल एम्स रायपुर में थी. जगदलपुर, रायपुर और रायगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में उच्च स्तरीय लैब तैयार कर कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच सुविधा का विस्तार किया गया है. रायपुर के लालपुर स्थित आईआरएल लैब और निजी क्षेत्र के एसआरएल लैब में भी कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. जांच का दायरा बढ़ाने पूल-टेस्टिंग भी की जा रही है. अभी तक प्रदेश में एक लाख 66 हजार 656 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिव पाए गए 3023 लोगों में से 2362 के ठीक हो जाने के बाद अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 647 है.—-
राजधानी के 11 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, सभी अस्पताल से डिस्चार्जज्
कोरोना को लेकर राजधानी रायपुर से राहत भरी खबर आई है. आज 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में आठ अमित होटल से हैं, जो विदेश से आए थे. एक शंकर नगर से है, जो किराना व्यवसायी है. एक काली बाड़ी और एक रायपुर के ही रहने वाले हैं.

इसके अलावा 6 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है. जानकारी के मुताबिक एम्स के चार मेडिकल स्टाफ इसकी चपेट में आए हैं. वहीं एक बिरगांव नगर निगम के सफाई कर्मी और पीएसओ पॉजिटिव मिले हैं.

इस तरह राजधानी में कुल 376 कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ों की संख्या पहुंच गई है. अब तक 211 मरीज़ ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी रायपुर में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 155 है. अब तक राजधानी में दो लोगों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की. वहीं आज मिले मरीज़ों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

Leave a Reply