चाय व हरड़ कोविड-19 के उपचार में सहायक, आईआईटी का दावा

आलोक सारस्वत
नई दिल्ली/ दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन और दवाओं के विकास पर काम कर रहे हैं। इस दिशा में कार्य करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के शोधकर्ताओं ने चाय और हरड़ में ऐसे तत्व का पता लगाया है, जो कोविड-19 के उपचार में सहायक हो सकते हैं।
इस अध्ययन का नेतृत्व कर रहे आईआईटी दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ता प्रोफेसर अशोक कुमार पटेल ने बताया कि प्रयोगशाला में वायरस के एक मुख्य प्रोटीन 3 सीएल-प्रो प्रोटीएज को क्लोन किया गया और फिर उसकी गतिविधियों का परीक्षण किया गया। इस अध्ययन के दौरान वायरस प्रोटीन पर कुल 51 औषधीय पौधों का परीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि ब्लैक-टी, ग्रीन-टी और हरड़ इस वायरस के मुख्य प्रोटीन की गतिविधि को बाधित कर सकते हैं।
प्रोफेसर पटेल ने बताया कि विस्तृत आणविक तंत्र की पड़ताल के लिए हमारी टीम ने चाय और हरड़ के तत्वों की जांच शुरू की तो पाया कि गैलोटेनिन नामक अणु वायरस के मुख्य प्रोटीन की गतिविधि को नियंत्रित करने में प्रभावी हो सकता है। अभी इसके क्लिनिकल ट्रायल की जरूरत होगी।
प्रयोगशाला में किए गए इस शोध के बाद चाय और हरड़ को कोविड-19 संक्रमण रोकने में प्रभावी तत्व के रूप में देखा जा रहा है। इस अध्ययन के नतीजे शोध पत्रिका फाइटोथेरैपी रिसर्च में प्रकाशित किए गए हैं।

Leave a Reply