सट्टा-पट्टी लिखते दुकान संचालक गिरफ्तार

भाटापारा। पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के द्वारा सट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश के तहत नव पदस्थ शहर निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने डेली निड्स में दबिश देकर दुकान संचालक को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ कर उसके पास से ₹400 नगदी के अलावा सट्टा पट्टी जप्त की और आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुरुनानक वार्ड में एक डेली नीड्स की दुकान में सट्टा पट्टी लिखने का काम चलता है उक्त सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की आरोपी के पास से सट्टा पट्टी सहित ₹400 नगद जप्त किया गया इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में संत कंवर राम वार्ड ए भी सट्टा पट्टी लिखने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया उस व्यक्ति के पास से पुलिस ने 2220 रुपये नगद जप्त किये

Leave a Reply