नवपदस्थ नगर निरीक्षक चौधरी की सक्रियता, रात में घूमने वालों को दी चेतावनी

भाटापारा। नवपदस्थ नगर निरीक्षक विजय चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद लगातार अपनी सक्रियता शहर में बढ़ा दी है कार्यभार ग्रहण करने के बाद नगर का जायजा लेने पूरी टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हुए देर रात घूमने वाले लोगों को समझाइश दी और नहीं मानने पर भविष्य में कार्यवाही की चेतावनी दी है इसके अतिरिक्त नगर निरीक्षक विजय चौधरी ने स्वयं टीम के साथ होटल ढाबा लाज धर्मशालाओं की आकस्मिक जांच पड़ताल की जिसमें होटल ढाबा लाज धर्मशाला संचालकों को आने-जाने वालों ठहरने वाले मुसाफिरों को वैध दस्तावेज देखकर वह फोटो कॉपी रखने के निर्देश दिए और कहा कि सही तरीके से रजिस्टर में एंट्री करें तथा किसी भी प्रकार के संदिग्ध लगने पर थाना भाटापारा को अनिवार्य रूप से सूचित करें इसके अतिरिक्त नगर निरीक्षक चौधरी ने सभी लोगों से कहा कि वे लोग सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से लगाये ताकि जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज का उपयोग किया जा सके नगर निरीक्षक विजय चौधरी के साथ उप निरीक्षक हितेश जंघेल के अलावा पुलिस की टीम मौजूद थी पुलिस की टीम ने माता देवाला वार्ड मुंशी स्माइल वार्ड रामसागर पारा वार्ड संत माता कर्मा वार्ड संत रविदास वार्ड गुरूनानक वार्ड सुहेला चौक आदि स्थानों पर पैदल पेट्रोलिंग कर लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने गली मोहल्लों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझाइश दी

Leave a Reply