नगरीय प्रशासन मंत्री  डॉक्टर डहरिया ने कहा कि  भूपेश बघेल ने सरकार में आते ही  किसानों  को  प्रोत्साहन देने  2500  रुपये के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की । किसानों का कर्ज माफ किया। 400 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया। निश्चित ही  गांव , गरीब किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश और देश समृद्ध होगा।   मंत्री  डॉक्टर डहरिया ने इस मौके पर  विभिन्न विकास कार्यो के लिए 21 लाख रुपये की घोषणा की। मड़ई मेला कार्यक्रम को  विधायक श्री  विनोद चन्द्राकर ने भी संबोधित किया ।