भाटापारा/ भाटापारा में आयोजित वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एफसीआई मैदान में 10 जनवरी एवं 11 जनवरी को आयोजित किया गया। जिसमें 10 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाटापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ,नगर पालिका सभापति प्रमेंद्र तिवारी ,वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर शर्मा , कोमल शर्मा , वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक बाबूलाल साव, पुटान सर उपस्थित रहे। जिनके हाथों से भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अतिथियों ने वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा क्रिकेट, योगा एवं कबड्डी की कोचिंग शुरुआत करने के लिए वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 30 टीमों ने भाग लिया जो 2 दिनों तक चली वही दूसरे दिन कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें पुरस्कार वितरण किया गया । इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में तीन वर्गों में खेल का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर-14 के के फाइनल में बिजराडीह और मार्शल आर्ट भाटापारा की हुई भिड़ंत जिसमे बिजराडीह ने मारी बाजी और अंडर-17 जूनियर धवई एवं बिजराडीह का हुआ मुकाबला जिसमे बिजराडीह ने प्रथम स्थान पर बनाया कब्जा तथा सीनियर ओपन में मार्शल आर्ट क्लब और कौशलपुर का हुआ मुकाबला जिसमे मार्शल आर्ट भाटापारा ने प्रथम इनाम जीता । इस समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंद्र साव प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस , डॉ विकास आडील, टेकसिंह ध्रुव पूर्व जिला पंचायत सभापति , मिलर्स देवानंद , राहुल जैन मौजूद रहे । जिन्होंने अपने संबोधन में वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के कार्यो की सराहना की एवम स्थानीय बच्चो को कब्बडी जैसे खेलो के लिए उसकी बारीकियी को सीखने के लिए कहीं न भटक कर भाटापारा में ही कोचिंग की शुरुवात करने के लिए संचालक मंडल के धीरज केशरवानी और नीरज केशरवानी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई। वही मुख्य अतिथि इन्द्र साव ने खेल प्रशिक्षण में होने वाली बाधाओं को दूर करने की बात कही । कार्यक्रम के अंतिम में जीती हुई टीमो को अतिथीयों के कर कमलों से विजय टीमों को इनाम की राशि एवं शील्ड वितरण किया गया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे टीमों को शील्ड एवं इनाम की राशि दी गई वही संपूर्ण मैच में बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर, बेस्ट ब्लॉकर एवं बेस्ट ऑल राउंडर खिलाड़ियों को कप प्रदान किया गया । इस आयोजन में प्रमुख आयोजक धीरज केशरवानी एवं नीरज केशरवानी के साथ खेल प्रशिक्षक बाबूलाल साव,पुटान सर , एवम उनकी टीम में रवि ध्रुव,मूलचंद ध्रुव, थानसिंग ध्रुव,भेष कुमार ध्रुव, शैलराम नेताम,घनाराम ध्रुव, राजेन्द्र साहू,भोला ध्रुव, मूरित ध्रुव, संतोष ध्रुव,सोनचंद ध्रुव एवं एकेडमी के सदस्य मानस दूबे, दीक्षा वर्मा, अनुष्का ध्रुव,शब्द केशरवानी, दामिनी साहू,पीयूष,अमित विनय,प्रवीण,हिमांशु, कुणाल ध्रुव,प्रांजल ध्रुव,राहुल साहू,नागेश पटेल,रौशनी,गोविंद,अक्षत तिवारी सभी आयोजन में सहयोग में मदद की ।
कब्बडी प्रतियोगिता: अंडर-14 एवं अंडर-17 में बिजराडीह एवं सीनियर में मार्शल आर्ट भाटापारा का रहा दबदबा
