धमतरी/ भारतीय दलित साहित्य अकादमी छ. ग.के द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षा दिवस ज्ञान पर्व सम्मान समारोह धमतरी में आयोजित किया गया. इस अवसर पर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काे सम्मानित किया गया. शासकीय प्राथमिक शाला खुडमुडी़ संकुल केन्द्र तर्रा विकासखंड पाटन जिला दुर्ग के शिक्षक विरेन्द्र कुमार साहू काे अकादमी के द्वारा डाॅ अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड 2021 की मानद उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण संस्था के अध्यक्ष जे. आर बंजारा (ज्वाला), मुख्य अतिथि शुशीला बालमिकी, विशेष अतिथि रात्रे सर, संजय कुमार मैथिल, आर पी समभाकर के हाथों प्रदान किया गया. यह पुरस्कार लगातार शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर दिया गया.
इस पुरस्कार प्राप्त हाेने पर शिक्षक समुदाय एवं समाज सेवी की आेर से टी. आर. जगदलले, संजय कुमार मैथिल, माेहित शर्मा, ललित बिजाैरा, डाॅ शिवनारायण देवांगन, लखेशवर साहू, खुडमुडी़ के शिक्षक, सरपंच ग्राम पंचायत खुडमुडी़ के रमा भारती, जनपद सदस्य गुलाब ठाकुर, पुष्पा पटेल, खेमिन साहू, मनोज कुमार, एवं अश्वनी साहू ने हर्ष व्यक्त किया है.