कानपुर मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद

यूपी के कानपुर में बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में सीओ, इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बिना तैयारी गई थी। उसे अंदाजा ही नहीं था कि विकास और उसके साथी असलहों के साथ अंदर हैं। यही चूक भारी पड़ गई। पुलिस पर बदमाश हावी थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ से सीधे घटनास्थल पुहंचे प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से चूक हुई है। वह जल्द ही सीएम को अपनी रिपोर्ट देंगे। मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। अब एसटीएफ के साथ कई टीमें लगी हैं। 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास को खोजा जा रहा है। इसके लिए कानपुर शहर के साथ ही कानपुर देहात तथा आसपास के जिलों में लगातार छापे मारे जा रहे हैं। विकास दुबे का एक साथी हिरासत में है। वहीं, चौबेपुर के बिकरू गांव से 5 किलोमीटर दूर काशीराम निवादा गांव में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे जा चुके हैं। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Leave a Reply