अमेरिकी बवाल में चार लोगों की मौत, एक महिला को पुलिस ने मारी गोली

वाशिंगटन/ अमेरिका में भले ही राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गए, मगर सत्ता के हस्तांतरण को लेकर अभी भी खींचतान जारी है। चुनावी नतीजों पर अमेरिका में ऐसा बवाल मचा है कि बुधवार की रात (भारतीय समयानुसार) हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। चुनावी नतीजों को प्रमाणित करने के लिए बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका में कैपिटल परिसर के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली भी लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर जो बाइडेन ने कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया है।

अमेरिकी हिंसा पर बोले PM मोदी- लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सकते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी में हिंसा और दंगों की खबरों से दुख पहुंचा है। सत्ता का ट्रांसफर सही और शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है। इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है’।

सीएनएन की रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन सहित राष्ट्रपति ट्रम्प के कई शीर्ष सहयोगी आज की घटना के मद्देनजर इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।

-अमेरिका: यूएस कैपिटल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ स्टेफनी ग्रिशम ने इस्तीफा दिया।

-हिंसा के बाद एक बार फिर से जीत को प्रमाणित करने के लिए संसद के संयुक्त सत्र की शुरुआत हुई।

Leave a Reply