पाटन। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का सहयोग करने के लिए एनएसयूआई द्वारा पूरे दुर्ग जिले में “₹1 और 1 पैली धान देकर बढ़ाएं किसान का मान” अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को एनएसयूआई द्वारा जागरूक किया जाएगा और एनएसयूआई के माध्यम से दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों की मदद की जाएगी।
एनएसयूआई जामगांव के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे ने बताया कि केंद्र में बैठे निरकुंश, हिटलरशाही, उद्योगपतियों की हितैषी और हमारे देश के मूल श्रमवीर भारतीय किसान भाइयों के विरोधी मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए, थोपे गए, तीन काले कानून, कृषि बिल के 40 दिनों से विरोध में बैठे दिल्ली में किसानों के हक के प्रति व किसानों का मान बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जामगांव आर द्वारा किसान भाइयों के समर्थन में व उनकी जायज मांग एमएसपी के रेट तय करने एवं तीनों किसान विरोधी बिल वापस लेने के समर्थन में एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार ” ₹1 और 1 पैली धान देकर बढ़ाएं किसान का मान” इस मुहिम की शुरुआत आज जामगांव आर समिति धान उपार्जन केंद्र में बोरवाय के 50 किसानों से एक एक रुपये पैसा और एक-एक पैली धान लिया गया।
इसमें मुख्य रूप से जामगांव आर उपार्जन केंद्र के प्रभारी व कांग्रेस जोन प्रभारी भूपेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। इस बीच एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू, दिनेश चंद्राकार, डेविड चन्द्राकर, राजा देशमुख, ऋषभ चन्द्राकर, वेदप्रकाश साहू, नेमचंद यादव, वीरेंद्र रात्रे, रोमलाल बंजारे, सच्ची बंजारे, मिथलेश कौशिक, रमन चन्द्राकर, भूषण चापले, संदीप कौशिक, देवप्रकाश साहू, अमित विश्वकर्मा, भूषण साहू, विकाश ठाकुर, प्रीतम साहू, नवल साहू, योगेश, प्रेमलाल साहू सहित सभी एनएसयूआई के साथी, ग्रामीण किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
![]() |
ReplyForward
|