किसानों का आंदोलन जायज, केंद्र की अंधी-गूंगी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही: रमेश यदु

भाटापारा। केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रमेश यदु ने कहां है कि किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है। इतने लंबे दिनों से चल रहे आंदोलन के बावजूद केंद्र की अंधी बहरी गूंगी सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है केवल और केवल वार्ता कर कर के समय पास करने का काम केंद्र सरकार कर रही है ताकि किसानों का मनोबल धीरे-धीरे टूटता चला जाए पर केंद्र सरकार को किसानों की ताकत का अंदाजा नहीं है सोमवार को आठवीं बार हुई वार्ता के असफल होने पर कांग्रेसी नेता रमेश यदु ने कहा कि और कितनी बैठक कर सरकार किसानों के साथ वार्ता करेगी जब किसान तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो उन्हें क्यों कानून थोपा जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार इन दिनों पूरी तरह अहंकार में डूबी हुई है इस कड़कड़ाती ठंड में भी देश के अन्नदाता जब आंदोलन पर सड़क पर उतरे हुए हैं तब भी सरकार नींद से नहीं जाग रही है । सरकार की ओर से अलग-अलग मंत्रियों द्वारा हमेशा यह कहा जाता है कि यह केंद्रीय कृषि बिल किसानों के हित में है और इससे किसानों को लाभ होगा परंतु जब उनसे पूछने कोई जाता है कि क्या लाभ होगा आप लोग एक भी लाभ बताएं तो कोई कुछ बता नहीं पाता है देश में यह पहली बार हो रहा है जब किसी बिल को वापस लेने के लिए किसानों को इतना बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा हो नहीं तो हमेशा ही कुछ ना कुछ मांग को मनवाने के लिए ही लोग सड़कों पर उतरते रहे हैं ।

Leave a Reply