भाटापारा। छत्तीसगढ़ बिल्डिंग एंड अदर्स कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास का नया कीर्तिमान बनाया है. गत 2 वर्ष में प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने गांव गरीब किसानों के लिए बहुत से कार्य किए है। प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का कुशलता पूर्वक संचालन सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है. छत्तीसगढ़ पूरे देश में ऐसा राज्य है जो मंदी के दौर में भी अच्छा कार्य किया है. सतीश अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेश द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए 36 वार्डों में से 24 वादों को 2 वर्ष के भीतर ही पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के सरकार ने किसानों के हित में कार्य करते हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सबसे बड़ा अभियान चलाया है और राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को राशि दी जा रही है, जो कि पूरे देश में एक अनूठी योजना है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में कृषि के रखने पर पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है. सतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की अनूठी गोधन न्याय योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. ग्रामीणों से 2 रुपए किलो की दर से गोठनो में गोबर की खरीदी की जा रही है वहीं वर्मी कंपोस्ट खाद की न्यूनतम विक्रय दर को बढ़ाकर 8 रुपए से 10 रुपए कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ के कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आर्थिक तेजी रही है।
सतीश अग्रवाल ने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां केवल राम राज की बात कर लोगों के साथ सिर्फ छल करने का काम करती है, किंतु यह कांग्रेस की सरकार ही है, जो काम पर विश्वास करती है। प्रदेश की कांग्रेस की सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि प्रदेश में अधिक से अधिक विकास के कार्य हो तथा गांव गरीब और किसानों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके।