रायपुर/
राज्य शासन ने दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा में शिवनाथ नदी पर दनिया उद्वहन सिंचाई योजना के कार्यों के लिए सात करोड़ 71 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इस सिंचाई योजना से क्षेत्र में 665 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी एवं खरीफ की फसलों के लिए सिंचाई प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। योजना का कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता और मितव्ययता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।