दरवाजे पर चिपके कागज पर लिखा था पहले पुलिस मीडिया बुलाये फिर खोले दरवाजा,दरवाजा खोलने पर सामने छत से लटकती मिली लाश

 भाटापारा/ शहर के बंगाली कालोनी स्थित एक घर में फांसी पर लटकते एक युवक की लाश मिली है। युवक का शव पूरी तरह से काला पड़ गया है। और खून जमीन पर गिरा है। बताया जा रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराना है.
घर के बाहर एक कागज चस्पा मिला। जिसमें लिखा है पहले पुलिस और मीडिया को बुलाया जाए। फिर दरवाजा खोला जाए। जिसके बाद पुलिस और मीडिया की टीम मौके पर पहुंच गई। शहर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सुरेश नागवानी लगभग 45 वर्ष बताया जा रहा है । मामला संतकवर राम वार्ड के बंगाली कालोनी का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसको विवेचना में ले लिया।

Leave a Reply