भाटापारा। जिले में कोरोना के 59 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक 6407 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इलाज़ में ठीक होने पर आज 64 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अब तक 5792 लोग कोरोना संक्रमित होने पर हुए इलाज़ के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अब केवल 513 लोग बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। बिलाईगढ़ ब्लॉक निवासी 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की आज एम्स रायपुर में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित होने के साथ ही वे कोरोना के शिकार हो गए थे। सीएमएचओ ने बताया कि आज मिले 59 मरीज़ों में ब्लॉकवार बलौदाबाजार से 13, भाटापारा 3, बिलाईगढ़ से 24, कसडोल और पलारी से 5-5 तथा सिमगा से 9 पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि की गई है। कोरोना जांच के आज 1318 नमूने लिए गए। इनमें बलौदाबाजार ब्लॉक से 76, भाटापारा से 350, बिलाईगढ़ से 260, कसडोल से 166, पलारी से 219, सिमगा से 148 और जिला अस्पताल से 99 नमूने शामिल हैं।