धर्म नगरी भाटापारा में बिखरा प्रतिभाओं का रंग, मेघा वर्मा व उनके छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

भाटापारा/  भाटापारा में विगत कई वर्षों से रंगोली पेंटिंग स्केचिंग की क्लास ले रही मेघा वर्मा इस क्षेत्र में खूब ख्याति प्राप्त है. प्रत्येक वर्ष उनके निवास पर रंगोली का आयोजन होता है जोकि कृष्णा नगर a-18 में स्थित है और इस वर्ष पहली बार उन्होंने अपने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया था जिसमें आठ रंगोलियां उनके स्टूडेंट्स की  थी  वह  एक  भव्य रंगोली  उनकी भी थी  जिसका शीर्षक  उन्होंने  “श्रद्धांजलि” दिया था।  इस एग्जिबिशन में सबसे प्यारा कॉर्नर था जहां पर 5-10 साल के बच्चों की स्केचिंग लगाई गई थी जिसे इन्होंने किड्स कॉर्नर नाम दिया भाटापारा में यह ऐसा पहला कार्यक्रम था जहां बहुत सारी प्रतिभाओं को 1 मंच प्रदान किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य नन्ही प्रतिभाओं को उड़ान देने के लिए किया गया था 10 दिन कड़े परिश्रम का परिणाम स्वरूप एक सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिसमें मेघा जी का मार्गदर्शन वह प्रोत्साहन सराहनीय था वह ना केवल एक शिक्षिका बनकर अपने बच्चों को सिखाती बल्कि वह उनकी दोस्त बनकर उन्हें सीखने कहती मेघा जी का कहना है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय उनके छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता को भी देती हैं। इस प्रदर्शनी में नैना श्रेया अग्रवाल  अभिनव दुबे श्रेया यादव विनीता अंजली सरस्वती रीना द्वारा रंगोली बनाई गई । नन्हे कलाकारों में प्रशुन अग्रांश इशानी कोइना आवया करिश्मा अपूर्व ने सूंदर कलाकारी की। इंसिया योगिता चांदनी कुणाल चीनू नीलम जयश्री आरती भूमि सैम हर्षित महक गुंजन प्रांजलि द्वारा पेंसिल स्केच बनाया ।आयुषी मुस्कान प्रिया व पोषिता द्वारा आयल पेंटिंग की गई।

Leave a Reply