गौरी-गौरा उत्सव धूम-धाम से मना

 भाटापारा/ नगर में  गौरी गौरा उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया , कोरोना काल में  प्रशासन के व्दारा  कडी व्यवस्था  की गई थी तथा नगर के सभी गौरा गौरा उत्सव समितियों को प्रशासन के व्दारा स्पष्ट दिशा निर्देश प्रसारित किया गया कि उत्सव के दौरान सभी समिती के सदस्य शासन व्दारा जारी गाईड लाईन के तहत कार्यक्रम संपन्न करावेंगें जिसके तहत वार्डवासी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये भगवान श्री गौरा गौरी का पूजा अर्चना करेंगें । जिसके तहत पूरे विधि विधान के नगर के सभी गौरा गौरा उत्सव समितियों के  व्दारा शासन व्दारा जारी गाईड लाईन के  तहत यह उत्सव कार्यक्रम  संपन्न कराया  ।
                दीपावली के दूसरे दिन रविवार  को नगर सहित पूरे क्षेत्र में गौरा-गौरी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में परंपरानुसार भगवान शिव-पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई और शिव जी के बाराती बने लोग  खूब थिरके। नयापारावार्ड, नेहरूवार्ड, नयागंज वार्ड रामसागरपारा ,हथनीपारा ,सुभाषवार्ड ,महाबीर वार्ड  मातादेवालय वार्ड सहित , आदि अनेक स्थानों में गौरा गौरी पर्व की धूम रही। तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत नरक चौदस की रात में फूल कुचरने से हुई। इसके बाद कार्तिक अमावस्या की सुबह मोहल्लेवासी बाजे गाजे के साथ समूह में खेत या पवित्र स्थान से मिट्‌टी लेने गए। मिट्‌टी लाने के बाद बाद पूजा स्थल में (गौरा) भगवान शंकर व पार्वती (गौरी) के साथ नंदी, भीमसेन आदि की आकर्षक प्रतिमाएं बनाई गई। रात में दोनों प्रतिमाओं के साथ भगवान शंकर व पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई। इस दौरान शिव जी की बारात भी निकाली गई, जिसमें बाराती बने लोगाें ने बाजे गाजे के साथ गौरा धुन पर खूब थिरके। नयापारा वार्ड गौरा उत्सव समिति के प्रमुख गणेश ध्रुव  ने बताया कि उत्सव की शुरुआत नरक चौदस को की गई । पूजा स्थल को गौरा चौरा कहा जाता है। इसी पूजा स्थल पर रात में फूल कूचरने की परंपरा हुई। दूसरे दिन शनिवार को बाजे गाजे के साथ जाकर नगर के प्रमुख  गौपाल गौशााला के पास  की मिट्‌टी लाए हैं। विवाह की रस्में निभाई गई। रविवार को गौरा गौरी की शोभायात्रा निकली, जिसमें बाराती बने माेहल्लेवासियों ने बाजे गाजे के साथ खूब थिरक और कल्याण  सागर तालाब पहुंचे । फिर पूजा-अर्चना की गई और तालाब में विसर्जन किया गया।
बजरंग आखाडा सेना के व्दारा किया गया हैरत अंगेज करतब
नयापारावार्ड में गौरा गौरा उत्सव के दौरान नयापारा वार्ड के बजरंग आखाडा दल के व्दारा हैरत अंगेज प्रदर्शन किया   यह हैरत अंगेज प्रदर्शन बजरंग ध्रुव के नेतृत्व में शनिध्रुव , रितेश यादव रितेन्द्र यादव,भूपेन्द्र ध्रुव,शिवमध्रुव,मनीष
ध्रुव,हिमांशु वर्मा हर्षित ध्रुव,हेमुध्रुव, प्रवीण पावनकर, सौरभ ध्रुव, रौनक पावनकर  कान्हा ,प्रथम ध्रुव आदि के व्दारा हैरत अंगेज प्रदर्शन कर लोगों को एक जगह रहने हेतु मजबूर कर दिया । विदित हो कि यह आखाडा दल बाल कलाकार अर्थात 10 से 16 वर्ष के बालको के व्दारा विगत पांच वर्षो से लगातार करते हुये आ रहा है ।

Leave a Reply