मरवाही उपचुनावः मतगणना कल, परिणाम दोपहर बाद

बिलासपुर । मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को हुए वोटिंग के बाद मतों की गणना कल 10 नवम्बर को होगी जिसकी पूरी तैयारी  जिला प्रशासन ने कर ली है । मतगणना गौरेला के गुरुकुल विद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर बाद तक चुनाव का अधिकृत परिणाम आ जाने की सम्भावना है । 3 नवम्बर को हुए चुनाव में 79 फीसदी वोट पड़े थे ।
 मरवाही विधानसभा क्षेत्र में एक लाख,इन्क्यानबे हज़ार चार मतदाता हैं इनमें से 93 हजार सात सौ पैतीस पुरूष, 97 हजार दो सौ पैंसठ महिला तथा चार तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए 49 सहायक मतदान केन्द्र समेत कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मरवाही में अंधियारखोह मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 1306 मतदाता हैं ,जबकि खमलीखुर्द में सबसे कम 130 मतदाता हैं।

Leave a Reply