पीसीसी अध्यक्ष ने नोटबंदी को बताया देश का सबसे बड़ा संगठित घोटाला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर साधा निशाना

रायपुर। देश में नोटबंदी के चौथे वर्षगांठ को मोदी सकार के विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा संगठित घोटाला करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि नोटबंदी के चौथे वर्षगांठ को हम सब विश्वासघात दिवस के रूप में मना रहे हैं। मरकाम ने कहा कि यह विश्वासघात ही है, पीएम मोदी ने देश की जनता के साथ नोटबंदी कर केवल विश्वासघात ही किया है।

इस नोटबंदी से आखिर किसे फायदा हुआ है? नोटबंदी के दौरान उन्होंने कई तरह के दावे किए थे कि देश के अंदर माओवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, महंगाई सब खत्म हो जाएगा। जबकि वास्तविकता यह है कि देश के अंदर इन समस्याओं से निजात तो नहीं मिला, बल्कि देश की जनता और ज्यादा मुसीबत से घिर गई है। महंगाई खत्म होने या कम होने के बजाए दिनों-दिन बढ़ती चली जा रही है। भ्रष्टाचार खत्म होने के दावे भी खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से ही रोजगार उपलब्ध कराने वाले सेक्टर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।

Leave a Reply