नई दिल्ली / सर्राफा बाजार में आज सुबह यानी 6 नवंबर को सोने की कीमत 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई। धनतेरस और दिवाली को देखते हुए इसमें और उछाल आने की उम्मीद की जा रही है। अगर पिछली नौ दिवाली की बात करें तो 5 बार सोने के भाव जस्ट पहले वाली दिवाली की तुलना में गिरे हैं और केवल चार बार गोल्ड के रेट में उछाल आया है। पिछली दो दिवाली से सोना लगातार उछल रहा है और इस बार भी इसमें तेजी की उम्मीद है।
अगर पिछली 2 दिवाली की बात करें तो सोने के भाव हर चाल चढ़े हैं। साल 2015 के मुकाबले 2016 की दिवाली के दिन सोना करीब 18 फीसद की उछाल के साथ 30057 रुपये पर पहुंच गया। एक साल में सोना 4567 रुपये चमका। वहीं साल 2017 में 378 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 29679 रुपये आकर सोना अगले ही साल उछल गया।
साल 2018 में सोने के भाव में 1910 रुपये की तेजी आई और 7 नवंबर को दिवाली के दिन यह 31589 रुपये पर पहुंच गया। वहीं 2019 में सोने ने करीब 22 फीसद की छलांग लगाकर 38293 रुपये पर पहुंच गया। इस एक साल में सोने के भाव में 6704 की तेजी दर्ज की गई। जहां तक इस दिवाली की बात करें तो केडिया के मुताबिक सोने के भाव 52000 से 54000 के बीच रहने की संभावना है।