दुर्ग/ स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन हेतु दुर्ग भिलाई अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई, दुर्ग, भिलाई- चरोदा एवं रिसाली के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) कैम्प के संचालन समय सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे निर्धारित किया गया है। उल्लेखनिय है कि संबंधित सोसायटी के द्वारा मेडिकल यूनिट के संचालन का समय लगातार 7 घंटे करने हेतु मांग किया गया था। इस पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने पूर्व मे निर्धारित समय में परिवर्तन किया है।
दुर्ग : स्लम स्वास्थ्य योजना अंर्तगत कैम्प सुबह 8 बजे से 3 बजे तक
