पाटन/ एनएसयूआई के नवनियुक्त पाटन विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिया, महासचिव सौरभ और पाटन महाविद्यालय के एनएसयूआई संगठन प्रभारी युवराज साहू ने आज पाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शोभा श्रीवास्तव से मुलाकात कर महाविद्यालय की उपलब्धियों और समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान प्राचार्या डॉ. शोभा श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में एम.कॉम., एमएससी फिजिक्स और बी.ए. में अंग्रेजी साहित्य की कक्षाएं इस सत्र से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मॉडल कालेज के रूप में सांईस बिल्डिंग, लाइब्रेरी, कर्मचारी भवन और खेल बहुउद्देशीय हाल के लिए 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसके लिए एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर निर्मलकर, विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिया, महासचिव युवराज साहू ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
एनएसयूआई के पाटन विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने पाटन महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा श्रीवास्तव से की मुलाकात
